बस्ती। आपने अभी तक अपराधियों और बदमाशों या फिर किसी फिल्म में हीरो को हथियार लहराते हुए अभिनय करते देखा होगा। असल जिंदगी में तो अपराधी ही हथियारों के साथ एक्टिंग करते दिखाई देते हैं हालांकि बाद में वह एक्टिंग अपराधी को मंहगी पड़ती है। लेकिन अगर एक पुलिस वाले को ऐसा असल जिंदगी में हथियार लहराते साथ में बैकग्राउंड में गाने के साथ फिल्मी अंदाज में देखें तो हैरानी होगी।
बस्ती क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह आजकल इसी अदा के चलते सुर्खियों में है। चेहरे पर काला चश्मा और दोस्तों के साथ डांस की मुद्रा में स्लो मोशन में शानदार अभिनय करते दारोगा विक्रम सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चित है। अब क्राइम ब्रांच के इन दारोगा महोदय का ये अंदाज अपराधियों को कितना खौफ दिखा पायेगा यह तो बाद में पता चलेगा किन्तु अपने इस शानदार अभिनय से दारोगा विक्रम सिंह चर्चाओं के केन्द्र बन गये हैं।