Breaking News

यूक्रेन ने हमले को लेकर रूस को अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में घसीटा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 फरवरी, 2022)

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के हमले का तो करारा जवाब दे ही रहा है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उसकी घेरेबंदी में भी जुट गया है। यूक्रेन ने उसकी संप्रभुता और अखंडता पर आक्रमण को लेकर अब रूसी सरकार को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में घसीटा लिया है। यूक्रेन उसे युद्ध अपराध और अन्य तरह के गंभीर आरोपों के तहत जवाबदेह ठहराने की कोशिश करेगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में रूस के खिलाफ इस मामले की जानकारी दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश पर हमले के कारण रूस से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसकी सीट छीन ली जानी चाहिए। यूक्रेन ने यह कदम ऐसे वक्त उठाया है, जब रूस का लगातार चौथे दिन कीव पर हमला जारी है।

यू्क्रेन राष्ट्रपति ने कहा कि रूस को उसके नरसंहार के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, जो लगातार अपने हमले को उचित ठहराने में जुटा हुआ है। हम अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में अनुरोध करेंगे कि वो तुरंत ही रूस को सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश दे और अगले हफ्ते इस मामले में सुनवाई शुरू होने की उम्मीद है।

वहीं अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इन देशों ने अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग परिचालन सिस्टम स्विफ्ट से रूस को बाहर करने का निर्णय़ लिया है। वहीं अमेरिका ने यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद देने का निर्णय़ लिया है। जर्मनी एक हजार एंटी टैंक हथियार औऱ 500 स्टिंगर मिसाइल उसे देने का पहले ही ऐलान कर चुका है।

रूस ने यूक्रेन को पड़ोसी मुल्क बेलारूस में बातचीत का भी प्रस्ताव दिया है। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस पेशकश को ठुकरा दिया है। उनका कहना है कि वो उस जगह पर रूस से बातचीत नहीं करेगा, जहां से उनके देश पर हमला हुआ है।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०३ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-