Breaking News

संविधान के अनुसार कार्य नहीं कर रहे अधिकारियों को इस्तीफा देना चाहिए- संत राम लखन दास

धरना तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन मांगें नहीं मान लेता

@शिवकुमार शर्मा

बूंदी( 26 फरवरी 2022) । गौपाल गौ सेवा संस्थान बुन्दी का संत रामलखन दास भगवान दास आदि संतों की अगुवाई में हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करवाने , कायन हाउस निर्माण करने तथा गौशाला भूमि से कांग्रेस नेता भगवान नुवाल द्वारा किया अवैध कब्जा हटाने व  बेसहारा गौवंशों हेतु कायन हाउस तथा गौशाला निर्माण को लेकर बूंदी कलेक्ट्रेट के बाहर पांचवे दिन भी निरन्तर जारी रहा, जिसकी प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई।

धरने पर बैठे बाबा राम लखन दास ने बताया कि शहर में काफी समय से गौ संरक्षण को लेकर हमारे गौसेवक प्रयासरत रहे है। परन्तु नगर परिषद बून्दी और जिला प्रशासन , भ्रष्ट नेताओं के दबाव में हाईकोर्ट के आदेशों की पालना कराने का साहस नहीं दिखा पा रहा। जो अधिकारी संविधानिक पद पर आसीन होकर भी संविधान प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग नहीं कर रहा ऐसे अधिकारी को अपने पद का त्याग कर देना चाहिए।

जबतक हाईकोर्ट के आदेशानुसार उक्त भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाकर कायन हाउस निर्माण, व गौशाला भुमि से अवैध कब्जा नहीं हटता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

धरने को नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी , चंद्रवीर सिंह सोलंकी, मधुसूदन यादव, पंकज भाटिया, शिव शर्मा, भवानी शंकर , ओम मेघवाल, गोपाल माहेश्वरी ,लोकतंत्र गुर्जर, शिव यादव, रामबाबू श्रृंगी, आनन्द सिसोदिया, महावीर खंगार बीजेपी शहर अध्यक्ष, लक्ष्मीकांता जी , भारती मीणा, लोकेश कुमारी मीणा,आशा मीणा आदि गौ सेवकों का सहयोग रहा।

Check Also

एक ख़तरनाक रिपोर्ट:दुनिया तबाही और बर्बादी की कगार पर@COP 28 क्या सब कुछ खत्म हो जायेगा? कैसे रूकेगा विनाश!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2023) इन दिनों चल रहे COP28 के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-