@शब्द दूत ब्यूरो (23 फरवरी 2022)
मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज महाराष्ट्र के मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले उनसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह काफी देर तक उनसे पूछताछ की थी। पूछताछ के . बाद ईडी नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक के दफ्तर से एक ट्वीट किया गया है। नवाब मलिक के ऑफिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे, 2024 के लिए तैयार रहें।