@शब्द दूत ब्यूरो (21 फरवरी 2022)
हिजाब विवाद के चलते हुई हिंसा में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हर्षा की बीती रात हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद वहाँ तनाव है। हालात के मद्देनजर वहाँ सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही स्कूल कालेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा है कि चार-पाँच युवकों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या की है। उन्होंने बताया, “मुझे नहीं पता कि कोई संगठन इस हत्या के पीछे है या नहीं। शिवमोगा में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज दो दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। “