@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (20 फरवरी, 2022)
एक दर्दनाक हादसे में शादी से चंद घंटे पहले दूल्हा समेत नौ लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग राजस्थान से मध्य प्रदेश शादी के लिए जा रहे थे, तभी कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में बारातियों की कार चंबल नदी में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार दुर्घटनाग्रस्त तब हुई, जब उनके चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह राजस्थान के कोटा जिले में एक नदी में गिर गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी कार सवार शादी में उज्जैन जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस को घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े सात बजे मिली, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
कोटा के एसपी के अनुसार बारात राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा गांव से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी। उन्होंने कहा, “नींद के कारण ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हो गया।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।