बैजूपाड़ा । पंचायत समिति बैजूपाड़ा की प्रधान सरोज योगी व सरपंच संघ अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा के संयुक्त नेतृत्व में तहसीलदार बैजुपाडा राकेश कुमार मीणा को मंडावर उपखंड कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई के बहिष्कार को लेकर ज्ञापन दिया गया।
उप प्रधान धर्मेंद्र ढिगारिया ने कहा कि मंडावर पंचायत समिति मुख्यालय बैजूपाडा से 20 किलोमीटर दूर पड़ता है जिससे क्षेत्र के लोगों को जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। डॉ. मीठन लाल मीणा ने कहा कि जब बैजूपाड़ा में पंचायत समिति मुख्यालय है तो मुख्यालय पर ही जनसुनवाई कराई जाए। वहीं सरपंच संघ अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा ने कहा मंडावर में होने वाली जनसुनवाई का बहिष्कार करते हैं। सरपंच संघ के महामंत्री पुष्पेंद्र शर्मा ने कहा जब पूर्व निर्धारित जन सुनवाई बैजुपाडा रखी गई थी। इसको बदलकर मंडावर कर दिया गया इसका घोर विरोध करते हैं।
बहिष्कार करने वालों में उप प्रधान धर्मेंद्र ढिगारिया, पंचायत समिति सदस्य मऊखेड़ा मनोज मीणा, सरपंच संघ महामंत्री पुष्पेंद्र शर्मा, डॉक्टर मीठन लाल मीणा, खैराती लाल मीणा अलिया पाड़ा, सियाराम बैजूपाडा, चरण ढिगारिया, रामकेश ,मुकेश, चिरंजी नेता कंचनपुरा, हरसाय कोठीन, अमर सिंह ,भजन लाल योगी बावड़ीखेड़ा, राकेश योगी, मोनू बैजूपाडा, बाबू मीणा मऊखुर्द, मुकेश मीणा अलियापाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष विशंभर दयाल मीणा, मुकेश ठेकेदार कंचनपुरा, पूरण कंचनपुरा आदि क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।