@नीरज मीणा
मंडावर (17 फरवरी 2022) । क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर में प्रशासन की अनदेखी के चलते आम रास्तों की दुर्दशा होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते रसीदपुर गांव के सभी मोहल्लों के रास्तों की सड़क लम्बे समय टुटी पड़ी हुई है। इसके अलावा साथ ही नालियों का निर्माण न होने से आम रास्तों के कीचड़युक्त गंदा पानी भरा हुआ है।
यहाँ रसीदपुर चौकी से बैरवा मौहल्ले को जाने वाली सड़क बदहाल होने से जगह जगह पानी भरा हुआ है। उधर बाजार , मंदिर वाले मौहल्ले सहित महवा रोड तिराहे को जाने वाले रास्ते की भी नालियां न बनने से के स्थिति बदहाल है। आक्रोशित लोगों ने आज अपना विरोध दर्ज कराया। नाराज ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर सड़क को जल्दी ठीक नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।