@शब्द दूत ब्यूरो (11 फरवरी 2022)
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री जो कुमांऊ से इस समय पार्टी के प्रत्याशी हैं, का आडियो वायरल हो रहा है। आडियो में वह एक महिला से अश्लील अंतरग बात कर रहे हैं। कांग्रेस की गढ़वाल की नेता व मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने भाजपा के मंत्री के इस वायरल आडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं का चाल और चरित्र इस आडियो से साफ जाहिर हो रहा है।
कुमांऊ के यह भाजपा नेता कई चुनाव जीत चुके हैं। वायरल आडियो में कथित तौर पर उनकी बातें काफी अश्लील हैं। दरअसल जो आडियो वायरल हो रहा है वह इतना अश्लील है कि यहाँ सुनाया नहीं जा सकता। इसलिए मर्यादा का ध्यान रखते हुए हम यहाँ उस आडियो को सुना नहीं सकते। उनके चुनाव क्षेत्र में इन दिनों यह आडियो खूब वायरल हो रहा है। आडियो में महिला अपने किसी लोन को पास कराने की बाबत भी उनसे कह रही है। हालांकि शब्द दूत उनके इस वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता।