@शब्द दूत ब्यूरो (10 फरवरी 2022)
काशीपुर । उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी मनोज डोबरियाल के चुनाव प्रभारी जगदीश चंद्र बोड़ाई चुनाव ने यहाँ जारी एक बयान में कहा है कि काशीपुर विधानसभा में मतदाताओं के बीच पार्टी के प्रति अभूतपूर्व उत्साह देखकर इस बार उनके दल को भारी बहुमत मिलने जा रहा है।
श्री बौड़ाई ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता में उक्रांद प्रत्याशी मनोज डोबरियाल का जोरदार स्वागत हो रहा है। भाजपा कांग्रेस से त्रस्त काशीपुर की जनता ने मन बना लिया है कि मनोज डोबरियाल को यहाँ से विधायक बनाकर विधानसभा में अपना प्रतिनिधि बनान है। जनता विकास के झूठे दावों के जाल में अब नहीं फंसने वाली।