एम0पी0 हिन्दू इण्टर कालेज रामनगर (नैनीताल) व रा0इ0का0 रामनगर के एन0सी0सी0 जूनियर डिवीजन, सीनियर डिवीजन के कैडेट्स द्वारा 79 यू0के0 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल हरीश चन्द्र बर्थवाल के निर्देशन मे संयुक्त प्रशिक्षण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 दिग्विजय सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की तथा संचालन लेफ्टिनेंट चन्द्रशेखर मिश्रा व लेफ्टिनेंट पंकज जैन द्वारा किया गया। इस दौरान द्वितीय अधिकारी जफर अली, प्रवक्ता भूगोल मेवालाल और माली मदन लाल जी के नेतृत्व में कैडेट्स ने पीपल, नींबू, आम, नीम, अमरूद, पाखड़, तिलमल, बेडू आदि के 89 पौधे लगाये साथ ही साथ विद्यालय में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
जिसमें कैडेट्स को वृक्षारोपण और विभिन्न वृक्षों के विषय में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर सीनियर अण्डर आफिसर आरिश सिद्दीकी, विशाल रावत, शुभांगी ठाकुरी, किरन जोशी, नीरज सती, वसीम सैफी, भाष्कर सती, अनमोल कौर, जतिन चौहान , रिशब उप्रेती विवेक सैनी सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित रहें ।
Check Also
हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव
🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …