रामनगर से नितेश जोशी
कॉर्बेट नेशनल पार्क में लगे ई-सर्विलांस कैमरों का शुभारंभ वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया। इस दौरान वन मंत्री ने फील्ड डायरेक्टर कार्यालय मे ई सर्विलांस कैमरों का फीता काटकर शुभारंभ किया। वन मंत्री ने कहा पार्क में दस्तक देने वाले शिकारी कैमरों की नजर से बच नहीं पाएंगे।जो शिकारियों पर रात में भी नजर रखेंगे।ये कैमरे रात मे भी साफ दिखेंगे। और कोई अगर कैमरों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो वह भी कैमरे मे दिख जायेगा। उन्होंने कहा कॉर्बेट पार्क वन्यजीवों के वासस्थल के लिये पूरे एशिया में खास पहचान रखता है। ऐसे में पार्क की सुरक्षा को बेहतर प्रबंध किये जा रहे हैं। ई-सर्विलांस थर्मल कैमरे से शिकारियों की घुसपैठ का पता तो चलेगा साथ ही वन्यजीवों के रहन-सहन और खानपान की भी जानकारी मिलेगी।
Check Also
जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …