Breaking News

ब्रेकिंग :नाइट कर्फ्यू का ऐलान, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उठाया गया कदम

ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के चलते कई राज्‍यों ने कुछ सख्‍त उपायों का ऐलान किया है। इसके तहत कोरोना वैक्‍सीन नहीं लेने वालों के खिलाफ पाबंदियां लगाई जा रही हैं।

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 दिसंबर, 2021)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मध्‍य प्रदेश सरकार ने राज्‍य में रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी  कि राज्‍य में नाइट कर्फ्यू फिर से लागू किया गया है। रात 11 बजे से फिर नाइट कर्फ्यू लगेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की बात कही है। रात 11 बजे से फिर नाइट कर्फ्यू लगेगा और सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। मध्‍य प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने ऐहतियात के तौर  पर सख्‍त उपाय लागू करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के चलते कई राज्‍यों ने कुछ सख्‍त उपायों का ऐलान किया है। इसके तहत कोरोना वैक्‍सीन नहीं लेने वालों के खिलाफ पाबंदियां लगाई जा रही हैं। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने घोषणा है कि एक जनवरी 2022 से हरियाणा के जिस व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी होगी उसे सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक परिवहन में यात्रा से लेकर मैरिज हाल, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में एंट्री नहीं मिलेगी।

Check Also

संवेदनहीनता:स्कूल में हुई दो साल के मासूम की संदिग्ध मौत, बकाया फीस वसूली के स्कूल का प्रतिनिधि श्मशान में अभिभावकों के पास पहुंचा

🔊 Listen to this यहाँ स्कूल की संवेदनहीनता का एक ऐसा मामला सामने आया कि …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-