Breaking News

सशस्त्र सेना झंडा दिवस जवानों के पराक्रम को किया गया याद

आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस है। देश के सैनिकों के पराक्रम और बलिदान को किया जाता है याद

@शब्द दूत ब्यूरो (07 दिसंबर 2021)

रायपुर। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सेना के पराक्रम को याद किया। अपने निवास स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री साहू ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय सैनिकों का पराक्रम, साहस और वीरता हमें देश प्रेम सिखाती है।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर देश के जवानों द्वारा किए गए महान कार्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सशस्त्र सेना झंडा दिवस का यह दिन हमें सैनिकों और उनकी भावनाओं से जुड़कर राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित करता है। गृहमंत्री श्री साहू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में सहयोग राशि भेंट करते हुए कहा कि देश की सेवा करने वालों के सहयोग के लिए हम सभी को हमेशा आगे खड़ा रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया।

इस अवसर संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़, रिटा.ब्रिगेडियर विवेक शर्मा, विशिष्ट सेवा मैडल,सूबेदार मेजर वेद प्रकाश साहू, हवलदार बी रवि, सी एल साहू, के एस आर मूर्ति, हवलदार नवल कुमार सहित आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Check Also

उत्तराखंड: पत्राचार की औपचारिकता के बजाय योजनाओं और कार्यों के क्रियान्वयन पर जोर दें,एसीएस राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023) देहरादून । अपर मुख्य सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-