Breaking News

चलती ट्रेन के बीच रेल ट्रैक पर बैठ वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (28 अगस्त, 2021)

मुंबई में रेलवे पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो चलती ट्रेनों के बीच रेलवे ट्रैक पर बैठकर वीडियो बनाता था और उसे यूट्यूब और इन्स्टाग्राम पर अपलोड करता था। आदर्श शुक्ला नाम के इस यूट्यूबर को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की आईटी सेल ने गिरफ्तार किया।

पुलिस को ट्विटर पर एक शिकायत मिली थी, जिसमें वीडियो के बारे में कहा गया था कि आदर्श शुक्ला ने खतरनाक वीडियो इन्स्टाग्राम पर अपलोड किए हैं। इसके बाद पुलिस ने उसके कई वीडियो के लिंक की छानबीन की। इसमें एक बीएमडब्ल्यू कार दिखी। उसी के आधार पर पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार होने के बाद आदर्श ने अपनी गलती मानते हुए तुरंत उस वीडियो को डिलीट कर दिया और अपने करीब सात लाख फॉलोवर्स से माफी मांगते हुए ऐसे वीडियो नहीं बनाने की सलाह दी है। मुंबई पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ खड़े होकर हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिख रहा है। मुंबई आरपीएफ द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई की जनता ने सराहना की है।

   

Check Also

मिश्रा जी को मानसिक चिकित्सा की जरूरत@राकेश अचल

🔊 Listen to this मुमकिन है कि कोई नासमझ आज के इस आलेख को पढ़ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-