साहित्यकारों के लिए
प्रिय पाठकों, आज से शब्द दूत में ‘साहित्य गंगा’ की शुरूआत हो रही है। इसके अंतर्गत पाठक अपनी कहानियां, धारावाहिक, कवितायें आदि प्रकाशन के लिए भेज सकते हैं। पाठकों द्वारा सर्वाधिक सराही जाने वाली रचना के रचनाकार को शब्द दूत की ओर से पुरस्कृत भी किया जायेगा।
रचना प्रकाशन के लिए कम से कम एक सप्ताह पूर्व भेजनी होगी और लेखक को रचना के मौलिक होने संबंधी घोषणा पत्र भी साथ देना होगा। ध्यान रहे कि रचना को प्रकाशित या अस्वीकृत करने का अधिकार शब्द दूत प्रबंधन का होगा।
रचनायें आप 8868837745 पर व्हाट्सअप या shabddoot@yahoo.com, bhagatvinod737@gmail.com
पर मेल से भी भेज सकते हैं।