@शब्द दूत ब्यूरो (27 जुलाई, 2021)
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू होगा जो कि 27 अगस्त तक चलेगा। कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र के आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि विधानसभा का सत्र 23 से 27 अगस्त के बीच देहरादून स्थित विधानभवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
बात दें कि विधानसभा सत्र आयोजन की छह माह की अवधि सितम्बर माह के पहले सप्ताह में पूरी हो रही थी। इसलिए सितम्बर से पहले सत्र आयोजित किया जाना जरूरी था। इसे देखते हुए सत्र के आयोजन पर मुहर लगा दी गई है।