कोरोना महामारी के बीच देश के विभिन्न अस्पतालों स आग लगने की घटनाओं का सिलसिला जारी है। यहाँ गुजरात के भरुच में एक निजी अस्पताल में आग लगने से कम से कम 16 की मौत हो गई। इनमें 14 मरीज व दो अस्पताल स्टाफ के लोग हैं। हालांकि अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
ये हादसा रात्रि करीब 12.30 का बताया जा रहा है।भरूच स्थित पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में अचानक आग लग गई। बताया गया है कि जिस जगह आग लगी, वहीं पर आईसीयू वार्ड था। आग इतनी तेजी से फैलना शुरू हुई, कि मरीजों को बाहर निकालने का बहुत कम समय मिला। जब तक मरीजों को बाहर निकाला जाता, बड़ी संख्या में मरीज आग की लपटों में घिर चुके थे। वहीं कोविड केयर सेंटर में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचना शुरू हो गईं। तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हॉस्पिटल में फंसे लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया।
Gujarat: Fire broke out at a #COVID19 care centre in Bharuch last night. 16 people, including 14 patients, died in the incident. pic.twitter.com/gbbLZzML6I
— ANI (@ANI) May 1, 2021
भरूच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार 12 मरीजों की मौत आग में झुलसने और दम घुटने के कारण हुई है, उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बाकी के 6 मरीजों की मौत दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने के दौरान हुई या आग के कारण ही हुई। भरूच के इस अस्पताल भरूच-जमशेदपुर हाईवे पर राजधानी अहमदाबाद से करीब 190 किलोमीटर दूर है।
भरूच के जिस कोविड केयर सेंटर में आग लगी, उसके ट्रस्टी जुबैर पटेल ने कहा कि यह घटना न सिर्फ हमारे लिए बल्कि पूरे भरूच के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस की सहायता से हम मरीजों को अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं।