Breaking News

ब्रेकिंग :अस्पताल से 1710 कोरोना वैक्सीन चोरी से हड़कंप, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

@शब्द दूत ब्यूरो

जींद । आज सुबह नौ बजे जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अस्पताल कार्यालय पहुंचे तो पीपी सेंटर का ताला टूटा हुआ देखकर हैरान रह गए। अंदर जाकर देखा तो कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी होने का पता चला इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक जब अस्पताल के कर्मचारियों ने पीपी सेंटर का ताला टूटा देखा और बाद में अंदर  स्टोर का भी ताला टूटा पाया गया। स्टोर के भीतर ही डीप फ्रिज रखा रहता है जिसमें कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखी जाती है। डीप फ्रिज में से कोरोना वैक्सीन चैक की गई तो 1710 डोज चोरी होने का पता चला।

बताते हैं कि स्टोर के भीतर एक अलमारी से दो फाइलें भी चोरी की गई हैं। इस अलमारी में 50 हजार रुपये भी रखे हुए थे जिन्हें चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया था। समझा जाता है कि कालाबाजारी के लिए वैक्सीन चोरी की गई है हालांकि अभी यह शुरुआती अनुमान है।

स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ही सबसे पहले वह व्यक्ति थे जो कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को चोरी की सूचना दी। अज्ञात चोर 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन की चोरी कर ले गये हैं। 

टीकाकरण प्रभारी व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।  डीआईजी ओपी नरवाल सूचना पाकर मौके पर  फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को लेकर पहुंचभी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने दरवाजे के कुंडों से निशान जुटाए। अब इसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।  सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार अब तक हुई सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो लोग अस्पताल के नए भवन के पास से ग्रिल कूद कर अस्पताल में आते दिख रहे हैं। इनके पास बैग भी है। हालांकि यह लोग पीपी सेंटर तक पहुंचे या नहीं इसका पता नहीं लग पाया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-