रूद्रप्रयाग । जनपद के ग्राम सांकरी में 7 मार्च को हुई विवाहिता की मौत की जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड के बेटी बचाओ अभियान के ब्रांड एंबेसडर और मशहूर फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे आगे आये हैं। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि विवाहिता की उसके पति और देवर ने मिलकर हत्या की है। साथ ही एक भाजपा नेता पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस अधिकारी इसे हत्या नहीं मान रहे हैं।
विवाहिता की के भाई जगदम्बा प्रसाद नौटियाल ने 10 मार्च को थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को तहरीर दी कि उसकी बहन ममता का विवाह 10 मई 2015 को मुन्ना देवल के पंकज मैठाणी से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसका पति पंकज व अन्य ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। 6 मार्च 2021 की रात को उसका देवर नीरज मैठाणी हरिद्वार से आया और अपने भाई पंकज (मृतका का पति) के साथ शराब पी। दोनों ने मिलकर ममता की हत्या कर दी। तहरीर में कहा गया है कि सुबह तक दोनों नशे में धुत थे और उनके कपड़े खून से सने हुए थे। मौके पर प्रधान के अलावा पटवारी व अन्य अधिकारी भी थे।
परिजनों का आरोप है कि डेढ़ माह बीतने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले की जानकारी मिलने पर बेटी बचाओ के उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर व फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे आज पीड़ित के परिजनों से मिले।
हेमंत पांडे ने परिजनों की व्यथा सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार से उन्हें न्याय दिलाने की भावुक अपील की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि विवाहिता की मौत कमजोरी के कारण हुई है। एक माह पूर्व हुये प्रसव के कारण वह काफी कमजोर थी। इस मामले में मुकदमा 302 के तहत दर्ज किया गया था। लेकिन पोस्टमार्टम में मृतका के शरीर पर कोई अंदरूनी चोट नहीं थी।
ठीक इसके उलट मृतका के भाई और बहिन के मुताबिक ममता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा था। इसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी। पीड़ित परिवार ने मामले में उच्च स्तर पर जांच की मांग की है।