काशीपुर ।भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में अंबेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र से होते हुए भोगपुर अंबेडकर पार्क तक पहुंचने वाली शोभायात्रा का यहां रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने जोरदार स्वागत कर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई ।शोभायात्रा में शामिल जनसमुदाय को जलपान एवं फलाहार भी कराया गया।
राज्य आंदोलनकारी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में पार्टी के अनेक पदाधिकारियों व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें देश के दलितों ,पिछड़ों एवं गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि उनके द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों के कारण ही आज हमारी मातृ शक्ति राष्ट्र व समाज के विकास के हर मार्ग पर अग्रसर है ।सदियों से जो वर्ग पीड़ित एवं शोसित था उन्हें उनके अधिकार दिलाकर सम्मान से जीने का मार्ग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने ही प्रशस्त किया ।भारत के संविधान का निर्माण कर उन्होंने दिखा दिया कि प्रतिभा उच्च वर्ग के महलों में ही नहीं बल्कि शोषित और दलित व निर्धन परिवारों की झोपड़ी में भी जन्म लेती है ।शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला संगठन मंत्री मयकं शर्मा नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक अमन बाली आप नेता व रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा रईस परवाना ,आमिर हुसैन राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट आरेद्रासिंह वर्मा अजय शर्मा शाहनवाज शाह आलम आनंद कुमारपाल अंकित कुमार अमित रस्तोगी एडवोकेट आकाश मोहन, दीक्षित पियूष शर्मा विधानसभा क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा खोखर रजनी पाल कुलवंत कौर राधा चौहान सर्वेश कश्यप आदि ने भाग लिया इससे पूर्व आप नेता दीपक बाली ने महर्षि वाल्मीकि सभा में डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लिया उसके बाद उन्होंने नेहा गैस एजेंसी के सामने प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रामनगर रोड स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर भी महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेस ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय,विमल गुड़िया, रोशनी बेगम, इंदुमान, अलका पाल, सचिन नाडिग, अब्दुल अजीज कुरैशी समेत अनेक कांग्रेसजन शामिल हुये।
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर जी का 130 वां जन्म दिवस व प्रभात फेरी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। अलग-अलग संगठनों ने संयुक्त रुप से नगर निगम काशीपुर एकत्र होकर प्रातः 6:00 बजे से प्रभात फेरी का शुभ आरंभ हुआ। प्रभात फेरी डाकखाना रोड ‘ रतन सिनेमा ‘ काजी बाग ‘डॉक्टर लाइन ‘ पुरानी सब्जी मंडी ‘पंजाबी सराय पुलिस चौकी महेशपुरा वाल्मीकि सभा नेहा गैस एजेंसी पंत पार्क तहसील रोड महाराणा प्रताप चौक राजकीय कन्या महाविद्यालय ND मार्केट होते हुए नगर निगम काशीपुर में समाप्त हुई। 11:00 बजे वाल्मीकि सभा काशीपुर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए व मिष्ठान वितरण किया गया।
मुख्य रूप से पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बाबा साहब के चरणो में पुष्प अर्पित किए तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवनंदन टाक, आर के भारती आरबी सिंह हरकेश एनपी सिंह डॉक्टर नरेंद्र ऋषि पाल सिंह रोहित सुरेंद्र सागर जितेंद्र देवांतक अमित कुमार टाक बीआर आर्य हुकुम सिंह महेश वरदान दुर्गाराम प्रेम कठेर इंद्रमोहन हिमांशु गौरव हीरा सिंह अनन्या सिंह अन्य प्रताप सिंह श्रीमती कमलेश बौद्ध सुनील वैद्य राहुल पाछे प्रवेश कुमार पिंटू उमेश सौदा राजेश सौदा आदि लोग तमाम संख्या में उपस्थित थे।
उधर रामनगर रोड स्थित राजीव चौधरी (मिंटू) के कार्यालय पर भी अम्बेडकर जयंती पर निकली शोभा यात्रा का स्वागत किया। राजीव चौधरी ने कहा कि मानवता की अमूल्य धरोहर के रूप में बाबा साहब भीमराव_अंबेडकर हमेशा याद किये जाते रहेंगे। शोभयात्रा में सभी शामिल लोगों को अपने कार्यालय पर फल तथा जूस का वितरण किया।