@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। कोरोना के केसों में लगातार हो रहे इजाफे के चलते देश की राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा में कहा गया है कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए गए हैं। आदेश के अनुसार, 9वीं से 12वीं क्लास के किसी बच्चे को किसी भी काम के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। बाकी क्लास के लिए तो पहले ही स्कूल बंद हैं। अगले आदेश तक पाबंदी जारी रहेगी।
ऑनलाइन क्लास के बारे में कुछ नहीं कहा गया, यानी वे जारी रहेगी। दिल्ली के स्कूलों में बाकी क्लासेस तो पहले ही बंद थी, लेकिन 9वीं से 12वीं के बच्चे बोर्ड और सीबीएसई पाठ्यक्रम के चलते अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही आ रहे थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश से साफ है कि अब किसी भी क्लास का कोई भी बच्चा स्कूल नहीं जाएगा।