Breaking News

शर्मनाक :कचरे के ट्रक में वेंटिलेंटर ढोये गये, देश की स्वास्थ्य सुविधाओं की कड़वी हकीकत

सूरत। स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक सरकारी दावों का कड़वा सच यहाँ देखने को मिला। हैरत की बात यह है कि पूरे देश में गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पीटा जाता है लेकिन हकीकत ठीक इसके उलट है। 

सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए इस तरह करीब 50 वेंटीलेटर दो ट्रकों में वलसाड से करीब 50 किमी दूर सूरत पहुंचाए गए। बड़ी बात यह है कि वेंटिलेटर लाने के लिए सूरत से भेजी गई कचरा गाड़ियों का वलसाड प्रशासन ने भी विरोध नहीं किया। कचरा गाड़ी में ढोए जा रहे वेंटिलेटर्स का वीडियो वायरल होने पर इस लापरवाही का खुलासा हुआ। जिसके बाद वलसाड कलेक्टर आरआर रावल ने जांच के आदेश दिए।सूरत के अस्पतालों में वेंटिलेटर की मांग काफी ज्यादा है। इसकी वजह यह है कि अब गुजरात में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज यहीं पाए जा रहे हैं। राज्य में बीते सोमवार को कोरोना वायरस के पहली बार 3,000 से अधिक मामले सामने आए। जिनमें ज्यादातर सूरत से थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-