काशीपुर । होली की मस्ती में सराबोर नगर में अनेक स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी कर ली गयी है। गृहिणियों ने भी घरों में यथासंभव पकवान बनाकर होली मनाने की तैयारी शुरू कर दी है वहीं महिलाओं ने मंहगाई को लेकर सीधे प्रधानमंत्री पर तंज कसा है ।
शहर के सबसे पुराने होलिका दहन स्थल मौ सिंघान में भव्य तरीके से होलिका दहन किया जाता है। इस बार भी यहां विशेष रूप से से सजावट की गई है।यहां लोगों ने सपरिवार होलिका का पूजन किया।
वहीं शहर की संस्था क्लीन एंड ग्रीन ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल में काव्य गोष्ठी आयोजित की। जहाँ कवियों ने देश भक्ति एवं होली से सम्बन्धित रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा चंदन का टीका लगाकर तथा होली की टोपी पहनाकर सभी का सम्मान किया तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा, उत्तराखंड सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, सचिव सत्यप्रकाश भटनागर, उपाध्यक्ष आनन्द कुमार एड, वीरेन्द्र गर्ग, प्रवेश राठी, सलाहकार प्रकाश जोशी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कवि सम्मेलन में शेष कुमार सितारा, अनिल सारस्वत, रामप्रसाद अनुरागी, सोमपाल प्रजापति, कैलाश चंद्र यादव, अनुश्री भारद्वाज ने रचनाए पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन सचिव सत्यप्रकाश भटनागर एवं शेष कुमार सितारा ने संयुक्त रुप से किया।
उधर महिला पंजाबी महासभा की तरफ से श्री दुर्गा मंदिर में धूमधाम से होली मनाई गई। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती सरोज शर्मा नीलम छाबड़ा सोना सेठी मनीषा नीतू कीर्ति नीना चुग दीप्ति मधु शर्मा शालू मंजू चौधरी मंजू गुजरात वंदना ललिता राज बत्रा बीना सचदेवा रजनी सेठी आदि मौजूद थे।