महाराष्ट्र के महानगर मुंबई के एक कोविड अस्पताल में लगी आग से प्रभावित लोगों के परिवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 5-5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारण हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से माफी मांगी है। सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के वक्त इस अस्पताल को परमिशन दी गई थी और 31 मार्च को इसकी इजाजत खत्म होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही यह भीषण हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि आग इस कोविड अस्पताल में नहीं बल्कि मॉल की एक दुकान में लगी जहां से फैलते हुए यह अस्पताल तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम मॉल में गुरुवार रात को आग लगी थी। इस मॉल की तीसरी मंजिल पर अस्पताल भी है। अस्पताल में 70 से ज्यादा कोविड संक्रमित भी भर्ती थे। अब तक 10 शव निकाले जा चुके हैं। अस्पताल से पहले 2 लोगों के शव निकले, जिस पर अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इनकी मौत पहले ही कोरोना के चलते हो चुकी थी। आग के चलते ये घटना नहीं घटी है। इसके बाद 4 शव और निकाले गए हैं, जिन पर अभी भी सवाल है।