नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
सीने में दर्द की शिकायत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) ले जाया गया। जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई गई है। आर्मी हास्पिटल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रूटीन चेकअप हुआ और वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया।राष्ट्रपति को सीने में दर्द था। आर्मी हॉस्पिटल में राष्ट्रपति का रूटीन चेकअप किया गया। आर्मी हॉस्पिटल की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी कर जानकारी दी गई है।