@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज से दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरान वो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी सुबह ढाका पहुंचेंगे। शाम में वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी को लेकर मनाए जाने वाले भव्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है।
इस यात्रा के दौरान 26 एवं 27 मार्च को पीएम मोदी बांग्लादेश के कई मंदिरों में भी जाएंगे। इससे पहले वहां के दक्षिण-पश्चिम में स्थित दो मंदिरों को सजाया गया है। जब पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को विधान सभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो रही होगी, उस वक्त पीएम मोदी बांग्लादेश के मतुआ समाज के मंदिर में मत्था टेक रहे होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस यात्रा की जानकारी दी है।