@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का कोरोना का टीकाकरण तीन माह में पूरा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सीधे टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीनेशन की पूरी आजादी दी जाए तो ऐसा संभव है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के साथ सभी से कोरोना की खुराक लेने की अपील भी की। केजरीवाल ने कहा कि मैं उन सभी से कोरोना का टीका लगवाने का अनुरोध करता हूं, जो इसके पात्र हैं। अभी फिलहाल 30 से 40 हजार लोगों का वैक्सीनेशन दिल्ली में रोजाना हो रहा है। इसे हम बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन तक ले जा सकते हैं। अगले कुछ दिनों में हम अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देंगे। टीकाकरण की अवधि भी बढ़ाकर रात नौ बजे तक की जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, हिचकिचाहट या आशंका की कोई वजह नहीं है। मैं और मेरे माता-पिता ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है। केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइन जारी की है, लेकिन इसमें काफी अंकुश लगाए गए हैं। हम को कोरोना का टीकाकरण शुरू किए दो माह पूरे हो गए हैं और अब वैक्सीनेशन को पूरी तरह खोल देने की जरूरत है।