@शब्द दूत ब्यूरो
वडोदरा। एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर पी लिया जिससे तीन की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने आर्थिक तंगी के चलते सामूहिक आत्महत्या का फैसला लिया।
वडोदरा के एसपी भरत राठौड़ ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुजरात के वडोदरा शहर में एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। वडोदरा के समा इलाके की स्वाति सोसाइटी के मकान नंबर 13 में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों ने कीटनाशक दवा पी ली थी। जहर पीने वालों में नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी शामिल हैं। सबके कीटनाशक पीने की बात सामने आ रही है।
बताते हैं कि जब तक पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार यह परिवार शायद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।