Breaking News

काशीपुर :13 से 30 अप्रैल तक लगेगा चैती मेला, प्रशासन की बैठक में लिया निर्णय

काशीपुर।   13 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चैती मेला आयोजित किया जायेगा। मेले की तैयारियों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने आज अपने कार्यालय में  विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों तथा पंडा परिवार के सदस्यों के साथ एक बैठक की। के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। मेले से संबधित तैयारियों की रिपोर्ट बनाकर जिला अधिकारी को भेजी जानी है। 

बता दें कि बीते रोज कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रंजना राजगुरू ने इस आशय के निर्देश एसडीएम गौरव कुमार सिंघल को दिये थे। आज आयोजित बैठक में  यातायात व्यवस्था, क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से मंथन किया गया।  इस दौरान 13 से 30 अप्रैल तक चैती मेला लगाने पर सहमति बनी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि मां बाल सुंदरी देवी डोला मार्ग का करीब 500 मीटर सड़क निर्माण कराने, पर्याप्त पेयजल, विद्युत आपूर्ति, शौचालय, मेला परिसर में बने शौचालय की मरम्मत कराने, प्रसाद व अचार के अलावा अन्य छोटे दुकानदारों को दुकानों के दाम में रियायत देने, मंदिरों पर अमीनों, होमगार्ड की डयुटी लगाने, झूलों की निरंतर मरम्मत कराने, पानी निकासी को परिसर का सर्वे कराने, कंट्रोल रूम, सरकारी विभागों की दुकाने, सफाई, अस्थायी पुलिस थाना बनाने, महादेव नहर की सफाई, खोखरा मंदिर आदि की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद एएसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि एक अप्रैल से कुंभ शुरू होगा जिसमें पुलिस बल की तैनाती की जायेगी जिस वजह से चैती मेले में पुलिस बल की कमी आड़े आयेगी। ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस बल का सहयोग करना होगा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने मेले के दौरान आने वाली कुछ कमियों को समय से पहले ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें  ड्रेनेज, दुकानों के रेट, विद्युत व्यवस्था को लेकर, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ कमियां सामने आई है।वहीं  विभिन्न टैंडर प्रक्रिया एक सप्ताह के बाद आरंभ की जाएगी। जिसका प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि चैती मेला परिसर में महाशिव रात्री पर्व पर मेला लगाया जाएगा। वहां पर मेयर ऊषा चौधरी, तहसीलदार वीसी पंत, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, हरदेव सिंह हेरी, मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना:बुजुर्ग बोले पहले हमें फांसी दे सरकार, आंदोलन का तीसरा दिन, बारिश के चलते धरना स्थल का टैंट उखड़ा देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) हल्द्वानी। पुरखों की अर्जित की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-