देहरादून। उत्तराखंड में आज कई आईएएस अधिकारियों के शासन ने स्थानातंरण कर दिये है। धीराज गर्ब्याल को पौड़ी से नैनीताल के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है।
अल्मोड़ा के डीएम नितिन सिंह भदौरिया को डीएम अल्मोड़ा पद से हटाकर अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की नई जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह चंपावत के जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे को डीएम अल्मोड़ा बनाया गया है। वही आईएएस विनीत तोमर को सीडीओ हरिद्वार से डीएम चंपावत बनाया गया है। आईएएस आनंद स्वरूप को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है यहां डीएम रहे डॉ विजय कुमार जोगदंडे को डीएम पौड़ी बनाया गया है। सचिव मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है।
आईएएस सविन बंसल को डीएम नैनीताल के पद से हटाते हुए अपर सचिव स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी गई है। आईएस धीराज गर्ब्याल को डीएम पौड़ी से डीएम नैनीताल बनाया गया है। आईएएस विजय जोगदंडे को डीएम पिथौरागढ़ से हटाकर डीएम पौड़ी बनाया गया है। आईएएस विनीत तोमर को सीडीओ हरिद्वार से डीएम चंपावत बनाया गया है। आईएएस सोनिका को एनएचएम के मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं। आईएएस आनंद स्वरूप को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है।