Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा राफेल विमान

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में 15 लड़ाकू विमान अपनी गर्जना करेंगे तो 21 हेलीकॉप्टर भी अपना दम दिखायेंगे। परेड में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए वायुसेना के जवान रोजाना सात से आठ घंटे अभ्यास कर रहे है। वायुसेना के दस्ते 2011, 2012 , 2013 और पिछले साल बेस्ट मार्चिंग दस्ते का अवार्ड मिल चुका है। वायुसेना की पूरी कोशिश है इस बार भी उसे बेस्ट मार्चिग दस्ते का सम्मान मिले।

भारतीय वायुसेना में हाल ही में शामिल राफेल लड़ाकू विमान भी 26 जनवरी को भारत की गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा और फ्लाईपास्ट का समापन इस विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में उड़ान भरने से होगा। ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, सीधे ऊपर जाता है और उसके बाद कलाबाजी खाते हुए एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है।

वायुसेना प्रवक्ता विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा, ‘‘फ्लाईपास्ट का समापन एक राफेल विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ से होगा।” भारत की वायुशक्ति क्षमताओं में तब बढ़ोतरी हुई थी जब गत वर्ष 10 सितम्बर को फ्रांस निर्मित पांच बहुद्देश्यीय राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में शामिल किये गए थे। नंदी ने बताया कि 26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में वायुसेना के कुल 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान शामिल होंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाईपास्ट पारंपरिक तौर पर दो खंडों में विभाजित होगा – पहला खंड परेड के साथ पूर्वाह्न 10.04 बजे से लेकर पूर्वाह्न 10.20 बजे तक और दूसरा खंड परेड के बाद पूर्वाह्न 11.20 बजे से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगा। नंदी ने कहा कि पहले खंड में तीन फॉर्मेशन होंगे। उन्होंने कहा कि पहला ‘निशान’ फॉर्मेशन होगा जिसमें चार एमआई17वी5 शामिल होंगे, जो राष्ट्रीय ध्वज और सेना के तीनों अंगों के झंडे लिये हुए होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद आर्मी एविएशन कोर के चार हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ फार्मेशन बनाएंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-