Breaking News

सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर संसदीय समिति ने फेसबुक और ट्विटर के शीर्ष अध‍िकारियों को किया तलब

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। संसदीय समिति ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के विषय पर चर्चा के लिए फेसबुक और ट्विटर के शीर्ष अध‍िकारियों को चर्चा के लिए तलब किया है। सरकार ने 21 जनवरी को शाम 4 बजे इन अध‍िकारियों को समिति के सामने पेश होने को कहा है। बताया जा रहा है कि नागरिक अध‍िकारों की सुरक्षा और सोशल/ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग को रोकने के मुद्दे पर उनके साथ चर्चा की जाएगी। एजेंडे में डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा भी शामिल है।

सदस्य सासंदों के साथ साझा की गई बैठक के आध‍िकारिक एजेंडा के अनुसार, “इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों का साक्ष्य और ‘नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सोशल/ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लैटफॉर्म्स का दुरुपयोग रोकने’ के विषय पर फेसबुक और ट्विटर के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनने के लिए बैठक आयोजित की गई है जिसमें डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है।

बता दें कि अक्टूबर 2020 में दोनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के अध‍िकारियों को डाटा सुरक्षा और प्राइवेसी के मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश होने को कहा गया था। संसदीय समिति, जो कांग्रेस द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं के बाद व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक को देख रही थी, ने सभी हितधारकों को अवलोकन प्राप्त करने के लिए बुलाया था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-