महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल से दुखद खबर सामने आई है। यहां एक अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गयी है। यह घटना शुक्रवार रात दो बजे घटित हुई। शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 7 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे।
अस्पताल के स्पेशल न्यूबॉर्न यूनिट में जिस समय आग लगी 17 बच्चे भर्ती थे। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सात बच्चों को बचाया। एक डॉक्टर के अनुसार सभी नवजात की उम्र एक महीने से तीन महीने के बीच थी।