Breaking News

काशीपुर :आप नेता दीपक बाली का नगर निगम पर फिर हमला, रैन बसेरे को लेकर उठाये सवाल, देखें वीडियो

काशीपुर । दो दिन पूर्व महाराणा प्रताप चौक पर नाले की मरम्मत को लेकर नगर निगम पर निशाना साधने के बाद आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली ने महेशपुरा में रैन बसेरे पर सवाल उठाए।

दीपक बाली आज शाम रैन बसेरे पर पहुंचे और वहाँ बंद कमरों को देखकर उन्होंने उसके औचित्य पर ही सवाल उठाये। दीपक बाली ने कहा कि 77 लाख की लागत से नगर निगम द्वारा बनाया गया रैन बसेरा सफेद हाथी बन कर रह गया है। आप नेता ने रैन बसेरे में मौजूद चौकीदार से जानकारी ली तो वह यह जानकर भौचक्के रह गये कि 2018 में बने इस रैन बसेरे में ढाई वर्षों में मात्र एक ही व्यक्ति ठहरा है। उन्होंने इस बीच मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को रैन बसेरे की हालत दिखाई। कमरों में अधिकांश में ताला लगा हुआ था। एक कमरे में लगे ताले को देखकर उन्होंने गार्ड से पूछा तो पता चला कि निगम द्वारा पकड़ी गई पॉलिथिन इस कमरे में रखी गई है।

रैन बसेरे के बाहर नगर निगम के निष्प्रयोज्य वाहन जिसमें जेसीबी व वैक्यूम मशीन शामिल हैं। सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च कर खरीदी वैक्यूम मशीन शुरू से ही खराब होने के कारण वहां रखी हुई है।

दीपक बाली ने कहा कि नाले की मरम्मत के जनहित के कार्य कराने पर उन्हें मुकदमा दर्ज कराने की बात उन्हें समाचार पत्रों से पता चली है। उन्होंने कहा कि वह जनहित के कार्यों में लगे रहे रहेंगे मुकदमों से वह नहीं डरते। दीपक बाली ने निगम प्रशासन को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि कि तीन दिन के भीतर अगर इस रैन बसेरे में निराश्रित व बेघर लोगों को आसरा नहीं दिया गया तो वह स्वयं शहर के फुटपाथों और खुले में सो रहे लोगों को लेकर यहाँ आयेंगे। जनहित के इस कार्य पर अगर निगम प्रशासन उन पर मुकदमा दर्ज करता है तो उन्हें परवाह नहीं।

उधर रैन बसेरे को लेकर मेयर को कई बार फोन किया गया  लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।


[youtube]Insert video URL or ID here[/youtube]

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-