Breaking News

गेट-वेल-सून ईएनटी क्लीनिक का शुभारम्भह

काशीपुर।  मुरादाबाद रोड पर गेट-वेल-सून ईएनटी क्लीनिक का विधिवत शुभारम्भ नगर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ।

क्लीनिक के डा. जैद अहमद अंसारी ने बताया कि क्लीनिक में नाक, कान व गला के रोगियों का उच्च तकनीक से इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मरीज नाक, कान व गले की किसी भी जटिल से जटिल समस्या का इलाज क्लीनिक में करा सकते हैं।  डा. जैद अहमद अंसारी इससे पूर्व दिल्ली के ईएसआई ओखला में एसआर शिप व दिल्ली के ही जयपुर गोल्डन हाॅस्पिटल में पीजी की सेवायें दे चुके हैं तथा उन्होंने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी हाॅस्पिटल से एमबीबीएस की डिग्री ली है।

इस मौके पर डा. शत्रुंजय शर्मा , डा. शेर अली, संजीवनी हाॅस्पिटल के एमडी मुकेश चावला, संदीप सहगल एड., अशरफ सिद्दीकी एड., गणेश बुधानी, पार्षद नौशाद अंसारी, मैराज सिद्दीकी, दूरदर्शन टीवी के एंकर नदीम अंसारी, मोनू सिद्दीकी, रियाज आलम, सरफराज आलम, अनिल पार्षद, विजयकांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-