@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए हैं। अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। विज को अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने परीक्षण के तौर पर कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) का टीका लगवाया था। इसके बाद भी वह संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें कि अनिल विज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्हें 20 नवंबर को अंबाला हास्पिटल में कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) की प्रायोगिक खुराक दी गई थी। भारत बायोटेक कोवैक्सीन के तीसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण कर रही है। अगर तीसरे चरण का परीक्षण भी सफल रहता है तो मंजूरी लेकर इसे बाजार में उतारा जा सकता है।
67 साल के बीजेपी नेता अनिल विज ने ट्विटर पर भी ऐलान किया था कि वह कोरोना वायरस का खात्मा करने वाली वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होंगे और ऐसा करने वाले राज्य के पहले वालंटियर होंगे।