उत्तराखंड :अभिनय का शौक है तो ऐसे करें आवेदन, मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट की तीन फिल्मों की तैयारी

देहरादून । अगर आप एक कलाकार हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट एक बार फिर राज्य के  प्रतिभावान कलाकारों के लिए तीन फ़िल्मों में अभिनय के साथ साथ अन्य क्षेत्र में भी आपको अवसर प्रदान करने आ रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट तीन फिल्में अंजवाल, हेलो यू के और फ्यूंली का निर्माण कर चुके हैं हैं। निर्माता व अभिनेता मनीष वर्मा ने शब्द दूत को बताया कि मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट एक साथ तीन फिल्में विभिन्न भाषाओं नेपाली, गढ़वाली तथा एक हिंदी फिल्म शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन फिल्मों के लिए अधिकांश उत्तराखंड के कलाकारों को ही अवसर प्रदान किया जायेगा। श्री वर्मा ने कहा इन फिल्मों में मुख्य भूमिका नायक व नायिका तथा अन्य भूमिकाओं के लिए मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए इच्छुक कलाकार 7579193109 नंबर पर व्हाट्सअप  कर सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-