नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार उमेश कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की याचिका पर नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर चुका है। दोनों मामलों पर साथ सुनवाई होगी। उत्तराखंड हाइकोर्ट ने एक ही फैसले में दोनों आदेश दिए थे। इससे पहले हाईकोर्ट ने पत्रकार उमेश कुमार के खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों को निरस्त करने का आदेश दिया था।
कोर्ट ने उमेश की याचिका में लगाए आरोपों के आधार पर सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने को कहा था। अदालत ने कहा था कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ लगे आरोपों को देखते हुए संदेहों की जांच किया जाना बेहद आवश्यक है। कोर्ट ने एक निजी समाचार चैनल के सीईओ उमेश की याचिका पर सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
उमेश ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर देहरादून में दर्ज मुकदमा निरस्त करने की मांग की थी। उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोर्ट ने उमेश की याचिका में की गई शिकायतों का स्वत: संज्ञान लिया। हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि वह अपने ऊपर लगे सभी आरोपों की जांच का सामना करने को तैयार हैं।