Breaking News

कोविड का इलाज करा रहे ट्रंप कुछ देर के लिए अस्पताल से बाहर निकले, कोरोना के नियम तोड़ने पर हुई आलोचना

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इलाज के दौरान वह कुछ देर के लिए अस्पताल से बाहर गए। ट्रंप ने अस्पताल के बाहर खड़े समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं, कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए मेडिकल समुदाय द्वारा उनकी तीखी आलोचना की जा रही है।

वॉशिंगटन के नजदीक वाल्टर रीड मिलेट्री अस्पताल में भर्ती ट्रंप ने बाहर निकलने के दौरान मास्क लगाया हुआ था। ट्रंप ने अपनी बुलेटप्रूफ कार के अंदर से अस्पताल के बार खड़े समर्थकों का अभिवादन किया। अस्पताल से बाहर निकलने से पहले ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा, “असली स्कूल जाकर” उन्होंने कोरोना के बारे में बहुत कुछ सीखा। बता दें कि ट्रंप को सार्वजनिक स्वास्थ्य गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने और महामारी पर गलत सूचना फैलाने को लेकर पहले भी कई बार फटकार लगाई जा चुकी है।

विशेषज्ञों की शिकायत है कि बाहर जाकर ट्रंप ने अपनी ही सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर जारी दिशानिर्देशों को तोड़ा है, जिसके तहत इलाज के दौरान मरीजों को आइसोलेशन में रहना होता है। साथ ही अपने सुरक्षा में तैनात कर्मियों की जान भी जोखिम में डाली है।

अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ट्रंप के इस ‘स्टंट’ की आलोचना की है. जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में डिजास्टर मेडिसिन विभाग के प्रमुख जेम्स फिलिप्स ने कहा, “राष्ट्रपति की गैर-जरूरी यात्रा से वाहन में मौजूद हर शख्स को 14 दिन के लिए क्वॉरन्टीन में रहना होगा।” उन्होंने कहा, “वे बीमार पड़ सकते हैं। वे मर भी सकते हैं। राजनीतिक नाटक के लिए ट्रंप द्वारा उनकी जान को जोखिम में डाला गया। यह पागलपन है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-