Breaking News

विपक्ष के विरोध के बीच राष्ट्रपति ने कृष‍ि विधेयकों पर किए हस्ताक्षर

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। विपक्ष के साथ-साथ एनडीए सरकार में सहयोगी रहे अकाली दल के अलावा देश के कई हिस्सों में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृष‍ि विधेयकों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही अब ये विधेयक कानून बन गए हैं। कृषि संबंधी दो विवादास्पद विधेयकों को लेकर देश में विपक्षी दलों के साथ साथ किसानों में भी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।

हरियाणा और पंजाब समेत के देश कई हिस्सों में किसान इस बिल के विरोध में सड़क पर हैं। किसानों को लगता है कि इस बिल की वजह से कृषि क्षेत्र में कोर्पोरेट्स की एंट्री हो जाएगी और उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिलेगा। हालांकि सरकार की तरफ से हर बार किसानों को आश्वासन दिया जा रहा है कि एमएसपी पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन किसान इस बिल को वापस लेने की मांग पर अड़े है।

इस बिल के विरोध में बीजेपी की सबसे पुरान सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने भी सरकार का साथ छोड़ दिया है। अकाली दल की मंत्री हरसिमरत कौर ने पहले इस मुद्दे पर इस्तीफा दिया औऱ अब पार्टी ने एनडीए से बाहर आने का भी ऐलान कर दिया है।

गौरतलब है कि राज्‍यसभा में 20 सितंबर को कृषि संबंधी विधेयकों को पारित कराने के केंद्र सरकार के तरीके पर विपक्ष ने नाराजगी जताई थी। देश की 18 विपक्षी पार्टियों ने बिलों को पास कराने के सरकार के तरीके को ‘लोकतंत्र की हत्‍या’ बताते हुए इस मामले में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा था। इस पत्र में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया था कि वे दोनों प्रस्तावित कानूनों पर हस्‍ताक्षर नहीं करें। इसके साथ ही सरकार ने जिस तरीके से अपने एजेंडा को आगे बढ़ाया है, उसके बारे में भी विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-