काशीपुर । वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का मानद सदस्य मनोनीत किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व प्रदेश महामंत्री श्री प्रकाश मिश्रा द्वारा जारी मनोनयन पत्र में अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल को संगठन का कानूनी सलाहकार बनाया गया है। साथ ही उन्हें प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का मानद सदस्य बनाया गया है। उनके इस मनोनयन पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है। अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल ने अपने मनोनयन पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।