नैनीताल । प्रशासन पर दमन का आरोप लगाते हुए सरोवर नगरी के पत्रकार आज प्रदर्शन कर रहे हैं। नैना देवी मंदिर के बाहर खड़े पत्रकार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में शामिल हैं।
पत्रकारों का कहना है कि उन्हें कवरेज नहीं करने दी जा रही है। साथ ही प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। स्थानीय पत्रकार जनहित के मुद्दे उठाते हैं तो उन्हें रोका जाता है। पत्रकारों का यह भी कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जिले के आला अधिकारी नैनीताल मुख्यालय में न बैठकर हल्द्वानी में रहते हैं। ऐसे में पत्रकारों को जानकारी नहीं मिल पाती।
प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों में इस बात को लेकर भी रोष देखा गया कि प्रदर्शन के डेढ़ घंटे बाद तक भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया। इससे पत्रकारों को लेकर प्रशासन की संवेदनहीनता पता चलती है। प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों के हाथों में जिला प्रशासन के विरूद्ध नारे लिखी हुई तख्तियां भी हैं। समाचार लिखे जाने तक पत्रकार प्रदर्शन स्थल पर डटे हुए हैं।