@शशांक राणा
चमोली । तहसील पोखरी स्थित ताली अंसारी गांव में मंगलवार तङके 3 बजे के लगभग बादल फटने से जान माल के नुकसान की खबर है। जानकारी के अनुसार एक मकान के ऊपर की पहाड़ी में एकाएक भूस्खलन होने से मलवा मकान के ऊपर आ गिरा, जहां सड़क निर्माण में लगी कंपनी के अवर अभियंता व चालक सहित अन्य मजदूर सो रहे थे।
इस हादसे मे अवर अभियंता मयंक सेमवाल पुत्र सतीश चंद्र, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बेनोली पोस्ट तिलवाड़ा जनपद रुद्रप्रयाग की मौत हो गई। जबकि पोकलैंड आपरेटर जयपाल सिंह पुत्र जोगी राम, निवासी टिंबी थाना सिलाई जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश, उम्र 31 वर्ष, जेसीबी चालक अनिल सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नौली पोस्ट ऑफिस कलसिर पोखरी, उम्र 25 वर्ष, हेल्पर रमेश पुत्र चंचल निवासी निवासी बांसगढ़ी जिला वर्धा नेपाल, उम्र 24 वर्ष सहित 5 लोग घायल हो गए। जिनका पोखरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन मोके के लिए रवाना हो गया।