@राहुल सक्सैना
केलाखेड़ा। स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। शहर, कस्बों से लेकर गांवों तक ओडीएफ किए जा रहे हैं। इसके तहत शौचालय बनाने को केंद्र सरकार की ओर से भरपूर बजट दिया जा रहा है। सरकार चाहती है कि पूरे प्रदेश को शौच मुक्त किया जाए इसके लिए सरकार घर मे शौचालय बनवाने के लिये गरीबो को 12 हजार रु की सहायता दे रही है। व्यक्तिगत शौचालय योजना के अंतर्गत केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली ने वार्ड सभासदो के साथ लाभार्थियों को शौचालय निर्माण हेतु पहली किस्त अदा की।
अब तक 73 लाभार्थियों को शौचालय बनाने हेतु क़िस्त अदायगी कर दी गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली ने कहा हर घर मे शौचालय होने से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा,जीवन स्तर में भी सुधार होगा।