काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर इंडस्ट्रीयल एवं इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में लाखों रुपए के पीपीई किट्स, मास्क एवं थर्मल स्कैनर का वितरण किया।
यहां एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी व इनरव्हील के पदाधिकारियों ने एसडीएम काशीपुर गौरव कुमार की मौजूदगी में चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके सिन्हा को डेढ़ लाख रुपए कीमत के दर्जनों पीपीई किट, मास्क व स्कैनर सौंपे ।
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी पवन अग्रवाल ने बताया कि यह सामग्री रोटरी इंटरनेशनल द्वारा कोरोना से लड़ने हेतु रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 को प्राप्त लगभग १८.७५ लाख रूपये के अनुदान में से वितरित की गयी। यह राशि सम्पूर्ण डिस्ट्रिक्ट के लिए थी। इसमें से काशीपुर के सरकारी अस्पताल को लगभग १.५ लाख रूपये का सामान वितरित किया गया। रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर डीआरएफसी देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल को कुल दो सौ पीपीई किइस, 2600 ट्रिपल लेयर मास्क, 65 एन95 मास्क और 25 थर्मल स्कैनर वितरित किए गए हैं। एसडीएम गौरव कुमार ने कोरोना काल में रोटरी व इनरव्हील क्लब द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की ।
रोटरी के अध्यक्ष मधुप मिश्रा और सचिव दिवाकर सयाल ने कार्यक्रम में पधारे एसडीएम गौरव कुमार व अन्य अथितियों का आभार जताया। क्लब के सदस्यों ने एसडीएम की मौजूदगी में कोरोना को हराने के संकल्प लिया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष सीजीआर रेखा जिंदल, इनरव्हील क्लब की सचिव प्राची अग्रवाल, रोटरी क्लब काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष सुरुचि सक्सेना, रोटरी के पूर्व अध्यक्ष राहुल पैगिया व अनुराग सिंह आदि शामिल थे।