काशीपुर । नगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्थानीय प्रशासन में चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर आज शाम यहाँ नगर निगम सभागार में तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा पार्षदों व व्यापार मंडल के बीच विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मेयर ऊषा चौधरी भी मौजूद रहीं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से एकाएक बिना ट्रैवल हिस्ट्री वाले लोग भी कोरोना पॉजिटिव आने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले दस पन्द्रह दिन भारी पड़ सकते हैं। उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने कहा कि शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही है। कोरोना से बचाव के लिए उपाय अपनाने के बजाय लोग अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं।
बैठक में मौजूद पार्षदों ने अधिकारियों पर ही आरोप मढ़ते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लापरवाही बरत रहे लोगों के बारे में सूचना देने पर अधिकारी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते।
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इस कोरोना महामारी में अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना इस महामारी से नहीं जूझ सकते हैं।
इस बैठक में मुख्य नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र आर्य ने सख्त लहजे में कहा कि जिस तरह से नगर में लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान मास्क न पहनना सोशल डिस्टेंस का पालन न करना जैसे उपायों की अवहेलना की जा रही है। उसके चलते अब प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं। जिसमें कंटेनमेंट जोन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।