काशीपुर । आज दो लोग यहाँ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं । इनमें से एक युवती है। जो यहीं की है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि जसपुर खुर्द निवासी 23 वर्ष की युवती यहाँ राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी में दिखाने आयी थी। उसका सैंपल ले लिया गया था। आज उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है ।वहीं रम्पुरा निवासी एक अन्य तेईस वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । यह युवक मुंबई से आया था।
दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजो को उपचार के लिए कोविड-19 सेंटर भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।