Breaking News

बड़ा हादसा :मिट्टी खदान ढही, पांच मजदूरों की मौत, कई अन्य के दबे होने की आशंका

शहडोल। एक दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मिट्टी खदान धंसने से मलबे में 10 मजदूर दब गए। इस हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मध्यप्रदेश के  शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से  15 किलोमीटर दूर बुढ़वा रोड स्थित पपरेड़ी गांव में आज लगभग एक दर्जन खदान में मिट्टी खोद रहे थे कि अचानक मिट्टी की खदान भरभरा कर ढह गई। खदान के ढहने से मिट्टी में कई मजदूर दब गए, जिनमें से पांच की मौत की हो गई है। मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया है।

बचाव व राहत कार्य के दौरान बड़ी मात्रा में मिट्टी के नीचे दबे होने के कारण मजदूरों को निकालने में काफी परेशानी हुई। मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। जिसके बाद उन्‍हें निकालने का सिलसिला शुरू किया गया। अभी तक पांच लाशें निकाली जा चुकी हैं। कुछ और लोगों के भी दबे होने की आशंका है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार लाख की मदद राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-