काशीपुर । गढ़वाल सभा निवासी बुजुर्ग मृतक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वहाँ कंटेनमेंट जोन बनेगा। इस जोन में कई घर शामिल हो सकते हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ वहाँ रह रही थी। दिल्ली से आने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वहाँ के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाने डीएम की संस्तुति स्वास्थ्य विभाग ने मांगी है। उन्होंने बताया कि कई लोगों के उस दंपति के सम्पर्क में आने की पुष्टि हुई है। अतः पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
वहीं दो अन्य युवकों में एक हेमपुर गौशाला तथा दूसरा युवक कुंडेश्वरी निवासी है। दोनों को रूद्रपुर के कोविड उपचार केंद्र में भेज दिया गया है।